धर्म

नही हो रही संतान यहां टांग दो यहां झूला दस हजार लोगो की हो चुकी संतान प्राप्‍त  

दूर दूर से आ रहे भक्‍तो की हो रही मनोकामनाए पूरी रोन क्षेत्र मे मैाजूद हे मंदिर

अरविंद शर्मा दतावली:जी हाँ आपको जानकर अजीव लग रहा है लेकिन ये सत्य है,एमपी के एक जिला ऐसा भी मंदिर मौजूद है जहाँ भक्तों की मनोकामनाएं संतान प्राप्त करने की पूरी हो जाती है अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे है, जहां केवल झूला टांगने से संतान प्राप्त हो सकती है, चंबल के प्रसिद्ध मंदिरों के बीच एक भिंडी देवी का मंदिर काफी चर्चित है. यहाँ अभी तक दस हजार संतान सिर्फ झूला टांगने से प्राप्त हो चुकी है,

आपको बता दु भिंड जिले के रोंन तहसील में सिद्ध बाबा का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर पर सोमवार के दिन हजारों भक्तों की भीड़ होती है.मंदिर से जुड़ी मान्यताओं के मुताबिक,जो इस मंदिर पर में सच्चे मन से आता है और बाबा से अपनी आराधना करता है बाबा उनकी सुनी गोद भर देते है लेकिन इससे पहले यहाँ आपको झूला टांगकर आना होगा मन्दिर के पुजारी बताते है भिड़ी महाराज बताते है जो बाबा के दरबार मे आता है और 5 सोमवार फेरी लगाता है फिर झूला टांगकर चला जाता है तो सिद्ध बाबा उसकी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं.

इस जगह मौजूद है:
अगर आप भी मंदिर पर जाना कि सोच रहे तो ये मंदिर रोन तहसील के पास जाना होगा यहाँ रोन से पहले मन्दिर आपको मिल जाएगा इस के पुजारी भिंडी महाराज बताते हैं. इस देव मंदिर पर दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, जैसे कई राज्यों से लोग आते हैं, जिनके संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हो उन्हें फेरी लगाकर झूला टांगने से लाभ होता है.

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button