अपराधदेश

मेहगांव पुलिस ने देशी अधिया बंदूक व एक जिंदा राउंड सहित आरोपी को किया गिरफ्तार*

आरोपी गांव में जिन जिन से अदावत चल रही है उनको दिखाना चाहता था रंगदारी*

भिंड – पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के निर्देशन में अपराधिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मेहगांव पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर अशोखर तालाब के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अवैध 315 बोर अधिया बंदूक तथा एक जिंदा राउंड बरामद किया

*आरोपी गांव में जिन जिन से अदावत चल रही है उनको दिखाना चाहता था रंगदारी*

*आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका*
थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविंद्र शर्मा सहायक उपनिरीक्षक,अशोक तिवारी, रामप्रसाद शर्मा, राजेंद्र गुर्जर ,रामप्रसाद प्रधान आरक्षक प्रदीप पचौरी ,आरक्षक दिनेश मुद्गगल, प्रदीप तोमर, मुनेश तोमर प्रधान आरक्षक चालक राजकुमार गौतम सैनिक केदार ।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button