
एमपी टॉपर कृष्णा का फूप में दो दर्जन जगह हुआ स्वागत
भिण्ड मध्य प्रदेश के दसवीं कक्षा में 11 वे स्थान पर पाने वाले छात्र कृष्णा शर्मा का आज फूप कस्बे के लोगों ने पहली बार फूप में 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर तिलक लगाकर फूल मालाओं से आशीर्वाद दिया जिसमे सभी लोगो ने नगर में जुलूस निकाला
दरसल आपको बता दूं एमपी में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कृष्णा शर्मा का एमपी की टॉप टेन सूची में एक नंबर से पीछे रह गया जिसके बाद मध्य प्रदेश में 11 स्थान प्राप्त हुआ। जिसके आज फूप कस्बे में कृष्णा शर्मा की आशीर्वाद यात्रा कस्बे के लोगो ने निकाली इसमें यह यात्रा फूप कस्बे के खण्डारोड से शुरू हुई नगर दो दर्जन से अधिक जगह नगर के व्यापारी व अन्न लोगो नव स्वागत किया गया,
इन लोगो ने किया स्वागत
फूप कस्बे के खण्डारोड पर वार्ड 13 पार्षद गिर्राज ओझा ने तिलक लगामर आशीर्वाद देकर शुभारंभ किया जिसके बाद ने आशीर्वाद संजू शर्मा (मास्टर) इसके बाद भोले पुरहेत, रविन्द्र दुबे ,अभिलाख कुशवाहा (पप्पू )गोपाल शर्मा, भारत बघेल,डॉक्टर बीएन त्रिपाठी, रामरूप बघेल,सुनील चौधरी,राजू ओझा,रामकुमार जैन, संजय जैन गुजराती किराना,रामभगत टेलर,पपू जैन, अमित जैन आकाश जैन, संदीप राजोरिया, जय सिंह भदौरिया, घनश्याम पार्षद,वार्ड 11,सूर्यसेन जैन, रोहित भदौरिया,राजेश दुबे,सतीश करैया, महेंद्र पुरहेत, कमलेश त्रिपाठी, लल्ला ओझा,अरविंद शर्मा पत्रकार,विनोद बरुआ,लाल सिंह भदौरिया,रनधीर तोमर कल्लू भदौरिया, योगेश शर्मा,केपी करसोलिया,सोनू शर्मा, संजू तोमर,
वीरेंद्र भदौरिया, डॉक्टर योगेश तोमर,
दयाशंकर पण्डितर,हरिओम शर्मा, नरेश भदौरिया,सहित कई
ये छात्र ने भी किया फूप टॉप:
कृष्ण शर्मा के बाद कस्बे के दो अन्य छात्र नारायण सिंह भदोरिया और मोहित शर्मा है जो कि उन्होंने फूप कस्बे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसको लेकर आज सभी तैयारियां पूर्ण नो बजे तक कर ली 10 बजे से यह आशीर्वाद यात्रा नगर परिषद से प्रारंभ हुई जिसमें सदर बाजार होते हुए पाली रोड पर चौधरी विद्या निकेतन पर समापन किया जाएगा
फूप टीआई ने दिया शील्ड
मध्यप्रदेश प्रदेश में टॉपर कृष्णा शर्मा को फूप थाना प्रभारी ने शील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही स्कूल के फाउंडर एस एन चौधरी ने कृष्ण शर्मा को 5100 सो रुपए का पुरस्कार दिया वही नरायन भदौरिया को 3100 सो रुपए प्रदान किया साथ ही उन्होंने ने
कृष्णा शर्मा ने बताये सफलता में राज,
मध्यप्रदेश में दसवीं क्लास में पड़ने वाले कृष्णा ने कहा हमारे सफलता में अहम भूमिका हमारे कॉम्पटीटर नरायन भदौरिया है चुकी इनसे हमारा कॉम्पटीशन पढ़ाई में इस वजह से मेहनत की जिसकी वजब से आज हमारे अंक 484 आये है,