
भिण्ड में महिला ने दिए एक साथ तीन बच्चे का जन्म,परिजन पहले डरे,फिर क्या हुआ जाने पूरी खबर
भिण्ड,मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया. इनमें 2 बेटे और एक बेटी शामिल है. डॉक्टरों का कहना है कि चारों बच्चे और मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. एक साथ मिली चार गुना खुशी से बच्चों से परिवार में खुशी का माहौल है.
जिले की रोन थाना क्षेत्र की एक महिला संजय गोस्वामी के तीन साल शादी भगवान से बच्चे की चाहत में कई बार मन्नत मांगी लेकिन जब दिए तो एक साथ तीन बच्चे दे दिए इससे संजय और उसका पत्नी पूजा गोस्वामी काफी खुश होती दिख रही है,संजय बताते है कि पूजा के जब पीड़ा हुई नजदीक अस्पताल में भर्ती की वहां जिला अस्पताल में भेज दिया जहाँ डॉक्टर ने बताया कि महिला के पेट मे तीन बच्चे है हालत भी ठीक नही है तो हम डर गए इसके बाद भिण्ड अस्पताल में सिविल सर्जन अनिल गोयल से बात की तो उन्होंने कहा डरने की जरूरत नही बच्चे ठीक है हम कोशिश करते है नॉर्मल डिलेवरी करने की,डॉक्टर ने टीम को निर्देशित किया जहां उसकी नॉर्मल डिलेवरी कराई गई, अब हालांकि अभी तीनो बच्चे महिला नॉर्मल है,
दो लड़के एक लड़की का जन्म:
जिला अस्पताल में पूजा गोस्वामी के नॉर्मल डिलेवरी के साथ दो बेटे एक बेटी का जन्म हुआ है लेकिन तीनो को थोड़ी सांस लेने में परेशानी हो रही थी,इसलिए तीनो को मशीन में रखा है ऑक्सीजन लगा अभी डरने की जरूरत नही दिख रही है,सब ठीक है,



