
अजब एमपी के गजब चोर लग्जरी 15 लाख की गाड़ी में 150 रुपए की नमक बोरी चोरी कर ले गए,वीडियो हुआ वायरल
आपने शहर में छोटी और बड़ी चोरी की घटना खूब सुनी होगी ऐसी वारदात तो आए दिन होती ही रहती हैं।लेकिन भिण्ड में एक चोर 15 लाख की गाड़ी लेकर नमक की चोरी करने आया ये सुनकर आप भी चौक जांएगे यही नही चोर की घटना कैमरे में कैद हो गई आइये जानते है क्या है मामला
भिण्ड जिले में इस घटना एक सीसीटीवी फुटेज वीडियो जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो जिले के लहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है,
इस वीडियो में चार युवक लग्जरी कार से आए और एक दुकान के पास रुक गए। वीडियो में युवक कार के पास बैठ कर बात करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक युवक दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियों को उठाकर कार की डिक्की में डालता नजर आ रहा है। युवक ने तीन बोरियां गाड़ी में डाल दी।
वीडियो हो रहा वायरल:
चोरों ने लाखो रुपए की गाड़ी में 150 रुपए की नमक की बोरी चोरी कर ले जाने पर सुबह दुकान जब दुकानदार जैसे ही पहुँचा दुकान पर उसने सीसीटीवी फुटेज को शोसल मीडिया पर डालते इसके बाद तेजी से वायरल होने लगा ,वायरल होते कई लोग कई तरह के कमेंट्स लगे,फिलहाल इस मामले में कोई शिकायती आवेदन थाने में नही पहुँचा है,जिसके बाद पुलिस कार्यवाही से दूर है।