
भिण्ड जिले में बिजली कटौती बनी बड़ी समस्या, नेता से लेकर अधकारी सब मौन
*फूप भिंड/ अजय तोमर*
जिले के फूप कस्बे में बिजली समस्या इस समय सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है दी के बाद रात में भी बिजली अघोषित बिजली कटौती का खेल चल रहा है।भिण्ड जिला में लगातार मेंटेनेंस के बाद भी फूप कस्बे को बिजली फोल्ड और अघोषित कटौती से राहत नहीं मिल पा रही लेकिन सबसे बड़ी बात यह कि वोट लेकर कुर्सी पर बैठे नेता भी तमाशा देखने मे लगे हुए है।
भिण्ड जिले के साथ इधर फूप कस्बे में फू्प में रोजाना 8 से 10 घंटे तक बिजली की अघोषित कटौती की जाती है जिले के छोटे कस्बे से लेकर नगरी क्षेत्र में लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है ज्ञात हो। जे ई हेमन्त थापक का ट्रांसफर होने से एक हफ्ता पहले ही जे.ई मनोज श्रीवास्तव ने चार्ज लिया है लेकिन जे. ई मनोज श्रीवास्तव अपनी मनमानी चला रहा है ना तो उन्होंने सही से क्षेत्र में केवली करण की व्यवस्था कर पाई और ना ही पर्याप्त ट्रांसफर ओं की जिससे कस्बे में बिजली आपूर्ति की जा सके नाही कर्मचारियों को सख्त रवैया से निर्देश दे पाए जिससे बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके बीते दिन कलेक्टर साहब ने बिजली विभाग भिंड को जिले में बिजली आपूर्ति के लिए आदेश दिया है इसके बाद भी जे.ई मनोज श्रीवास्तव के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही कलेक्टर के आदेश का हवेलना कर अपनी मनमानी चला रहे स्थानीय लोगों ने जे.ई मनोज श्रीवास्तव के खिलाप सीएम हेल्प लाइन और विद्युत शिकायत केंद्र भोपाल में शिकायत की है
भिण्ड में लोग कर चुके घेराव:
जिले के वॉटर बक्स पर बिजली घर और शहर के लोगो ने आक्रोश होकर बिजली घर का घेराव तक कर चुके लेकिन अधकारी के कान में जू तक नही रेंग रहा,न अधकारी समस्या की तरफ ध्यान दे रहे है
*10से 12 घण्टे बंद रहती बिजली सप्लाई*
फूप कस्बे में लगातार एक हफ्ते से 10 से 12 घंटे बिजली सप्लाई ठप रह रही हैं करीब रात को 10:00 बजे बिजली सप्लाई बंद रही दिन में इसी तरह 2 मिनट के लिए बिजली आती है और 1 घंटे के लिए बिजली गुल हो जाती है बिजली कंपनी की अनदेखी के कारण पिछले 6 से 7 दिन से कस्बे के लोगों को इसी तरह से बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है बिजली कटौती को लेकर राज एक्सप्रेस के रिर्पोटर अजय तोमर ने बिजली अफसरों से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा