देशधर्मराजनीतिराज्य

यहाँ सांस की बीमारी का मिल रहा मुफ्त इलाज,लाखो लोग ठीक होने का कर रहे दावा

यहाँ सांस की बीमारी का मिल रहा मुफ्त इलाज,लाखो लोग ठीक होने का कर रहे दावा

भिण्ड:

जिले के फूप कस्बे के समाजसेवी पिछले 25 सालों आयुर्वेदिक दवा देकर लोगो को सांस की बीमारी को ठीक करने का दावा कर रहे है,प्रकाशचन्द्र जैन का कहना 1981 में उनके गुरु ने दवा बताकर गई थी,तब से आज तक हम निशुल्क दवा देते है, आराम भी मिलता है।

इन दिनो गलत खानपान की वजह से शरीर के अंदर तमाम तरह की बीमारिया शरीर मे प्रवेश करने लगती है,इसमें से खतरनाक बीमारी है दमा सांस का रोगी जोकि हर व्यक्ति को घुट घुट के मरने को मजबूर हो जाता है,लेकिन अब इससे घबड़ाहट लेने की जरूरत नही है,इसका इलाज भिण्ड में निःशुल्क मिलने लगा है,साथ ही दवा भी दी जाती है,भिण्ड जिले के फूप कस्बे के रहने वाले प्रकाशचन्द्र जैन का दावा है कि हमारे द्वारा एक आयुर्वेद की दवा तैयार की जाती है जोकि यब दवा सांस के रोगी के लिए है यह एक आयुर्वेदिक औषधियों मेसे एक है,जोकि केवल पूर्णमासी की रात को बकरी के दूध के साथ खाई जाती है,उनका ये भी दावा है साल 42 साल में हम इस दवा से लाखों लोगों की सांस के रोगी को ठीक कर चुके है।आज भी उनके पास से दिल्ली उत्तरप्रदेश सहित कई लोग दवा लेने आते है बल्कि उन्हें आराम भी मिला ह

सालों से दे रहा दवा मुफ्त:

प्रकाशचन्द्र जैन का कहना साल फूप कस्बे में सांस के रोगी की दवा साल 1982 से फूप में पंचकल्याणक हुए थे तब उनकी एक माता जी ने उन्हें दवा दी थी जोकि उन्हें निशुल्क खाने को बताई थी,तब से आज दिन तक हम केवल लोगो को सेवा भाव से ही आज दिन तक दे रहे है,

रजिस्टर में लिखते सबके नाम:
फूप कस्बे में समाजसेवी प्रकाशचन्द्र जैन सांस के रोगी को ठीक होने तमाम रोगी दवा लेने आते है इसके बाद आज दिन सबका नाम पता आने रजिस्टर में लिखा जाता है,उनका का मानना फूप के रानीपूरा गांव में एक बार सांस के रोगी के मरीज बड़ने लगे थे जिसमें 8 लड़कियों को काफी दिक्कत हो रही थी इनके इस दवा से पूर्ण रूप से ठीक हुई थी।

ये रहा स्थाई पता:
अगर आपको सांस के रोगी है और दवा लेना चाहते हैं तो प्रकाश चंद्र का स्थाई पता हम इस खबर में बताने जा रहे हैं स्थाई पता जानने के लिए आप मध्यप्रदेश के भिंड जिले के फूप कस्बे में अतुल पुस्तक भंडार की दुकान है जहां प्रकाश चंद्र जैन सांस के रोगी को पूर्णिमा के 2 दिन पहले दवा वितरित करते हैं जो लोग लेने आते हैं बोल ले सकते हैं इसके बाद उनका मोबाइल नंबर है इस प्रकार

सचिन जैन 9303031022

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button