ब्रेकिंग न्यूज़

बेरोजगार लोगो को मिलेगा रोजगार 21 तारीख को लगेगा मेला

बेरोजगार लोगो को मिलेगा रोजगार 21 तारीख को लगेगा मेला

भिण्ड जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि आत्मनिर्भर म.प्र.निर्माण के अन्तर्गत एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 21 सितम्बर को जिला रोजगार कार्यालय किला परिसर भिण्ड में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें मेन पावर हाउस कीपिंग ग्वालियर, स्टेण्डर्ड कंपनी मालनपुर, ढीमा क्रियेशन टेक्नोलॉजी प्रा.लि.ग्वालियर, चेकमेट सिक्योरिटी सर्विस बडोदरा, महिन्द्रा पीव्हीआर सर्विस सेन्टर भिण्ड एवं एलआईसी भिण्ड द्वारा हैल्पर, देनीज, सुरक्षा गार्ड एवं फील्ड ऑफीसर पदो पर भर्ती की जाएगी। जिसका वेतन अलग-अलग पदो हेतु 8 हजार से लेकर 22 हजार तक दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक 10वींध् 12वीं पास भाग ले सकेंगे। वे अपने साथ साक्षात्कार के समय मूल अंकसूची एवं अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित, पासपोर्ट साईज के 3 फोटोग्राफ्स लेकर आए। मेले में आने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button