
भिण्ड मध्यप्रदेश में में असमान से बरसती आग कहर बरपा रही है। खासतौर पर भिण्ड जिले में इसका असर अधिक दिखाई दे रहा है, प्रचंड गर्मी के कारण अब सड़को का डामर भी पिघलने लगा है,लोगो का मानना है इस अधिक गर्मी पड़ रही है,आइये जानते है क्या रहा तापमान
भिण्ड जिले में भीषण गर्मी से लोगो का बुरा हाल हो ऐसे में लोगो ने घरो से दोपहर के समय निकालना बंद कर दिया हे,सीजन की पहली गर्मी का तापमान 46.9 तक पहुँच गई है ऐसे में सड़कों का डामर तक पिघल रहा है,हाइवे से निकलने वाले लोगो भी हैरत में शायद इस तरह अधिक गर्मी शायद उन्होने कभी देखी हो जो सड़को तक का डामर पिघलने लगा हो,लेकिन इससे घबराने की जरूरत नही है आप घर से बाहर निकलते समय खास बचाव कर सकते है अपना,
यहाँ पिघल रहा डामर:
जिले में सुरपुरा स्टेट हाइवे को एक दिन पहले पड़ी अधिक गर्मी ने लोगो को हैरत में डाल दिया है,वही इस हाइवे पर करीब एक किलोमीटर तक सड़को का डामर पिघल रहा है,ऐसे में यहाँ की सड़क डामर पिघलने के कारण दूर से ही काली नजर आने लगेगी।



