देशधर्म

भिण्ड के इस शिव जी के मंदिर में हो गया चमत्कार!,नंदी बाबा पी रहे जल

भिण्ड के इस शिव जी के मंदिर में हो गया चमत्कार!,नंदी बाबा पी रहे जल

भिंड जिले के एक गांव में नंदी बाबा अचानक चम्मच से जल्द हल करने लगे उसने भी देखा वह पहले अचंभित हुआ और नंदी बाबा के पास चम्मच ले जाकर खुद जल ग्रहण कराने लगा तो जल चम्मच का साफ हो गया इस मामले को लेकर आसपास खबर पहुंची तो लोगों ने पूजा पाठ शुरू कर दी आइए जानते हैं कैसे नंदी बाबा ने जल ग्रहण करने लगे

एमपी के भिण्ड जिले के एक मंदिर का वीडियो सामने आया है जहां नंदी बाबा एक भक्त के हाथों से चम्मच में जल ग्रहण करते नजर आ रहे है,फिलहाल ये वीडियो भिण्ड के लहरोली बेरिहाई माता मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के दिन भक्त के हाथों से जल पी रहे है।
बताया गया है,उसके बाद देखते ही देखते लोगों की नंदी बाबा के पास भक्तों ने घेर लिया,इसे आस्था कहेंगे चमत्कार।भिंड जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर लहरौली में बेरिहाई माता मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के दिन भक्तों का मेला लगा हुआ। दरअसल बताया जा रहा है मोतीपुरा से कुछ बालभक्त मां के मंदिर पर पहुंचे जहां शिव दरबार में नंदी बाबा को जल पिलाया तो नंदी बाबा लगातार जल पी रहे थे, यह नजारा मौके पर जब सभी भक्तों ने देखा तो यह खबर आग की तरह जगह फैल गई और लहरौली, बीसलपुरा, मोतीपुरा के अलावा कुछ अन्य गांव से भी भक्तों का चमत्कार देखने के लिए तांता लगा रहा, अब इस तरह नंदी बाबा के जल पीने को आस्था कहें या चमत्कार यह तो भक्तों पर ही निर्भर करता है, फिलहाल बेरिहाई माता मंदिर लहरौली पर यह चमत्कार देखने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है और माता एवं नंदी बाबा के जयकारों के साथ-साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी चल रहा है

चमत्कार देखकर बड़ने लगी भीड़:
जिले के लहरोली मैं बैरी माता के मंदिर पर जब नंदी बाबा का जल ग्रहण करने का मामला सामने आया तो आसपास भी खड़ी महिलाएं में देखकर महिलाएं आकर नंदी बाबा के पूजा पाठ शुरू करने लगी महिलाओं का मानना है क्या यह भगवान शिव का चमत्कार है जोकि नंदी बाबा हमारे हाथों से जल ग्रहण कर रहे हैं

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button