देश

बारिश ने खोल दी नाले की साफ सफाई की पोल,सीएमओं ने सफाई दरोगा को थमाया नॉटिस

बारिश ने खोल दी नाले की साफ सफाई की पोल,सीएमओं ने सफाई दरोगा को थमाया नॉटिस

फूप में नाले की साफ सफाई की पोल एक बार फिर खुल गई जिसके बाद नाले का पानी आम व्यापारियों के घरों में और दुकानों में पहुंच गया स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो मौके पर सीएमओ पहुंचे इसके बाद सीएमओ को लोगों ने खरी-खोटी सुनाई,आपको बता दु बारिश का पानी दुकान में पहुंचे जाने आम व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद सीएमओ से भी समस्या को देखते हुए रहा नहीं गया और सफाई दरोगा को नोटिस थमा दिया

जिले के फूप कस्बे में इस बार नाले की साफ सफाई ना होने की वजह से नाले चौक पड़े हैं ऐसे में बारिश का दौर शुरू हो हो जाने से नाले का पानी व्यापारियों की दुकानों में पहुंच रहा है मंगलवार को शाम को झमाझम बारिश से नगर परिषद के नाले की साफ सफाई की पोल खुल गई जिसके से नाले का सारा पानी व्यापारियों की दुकानों में पहुंच गया स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा मौके पर लोगों ने हाथों से पानी साफ करना पड़ा
स्थानीय व्यापारी सचिन जैन,रामभगत सिंह, सिंह का कहना है इस बार नगर परिषद नाले की सफाई ठीक तरीके से नहीं की जिससे हमारी दुकान में हजारों का माल नाले के पानी से खराब हो गया नगर परिषद इस लापरवाही का वजह से आम लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है।

सीएमओ ने सीएमओ ने सफाई दरोगा को थमाए नॉटिस:
कस्बे में दुकानदारों के दुकानों में नाले का पानी भरने की जानकारी लोगों के द्वारा सीएमओ को दी गई जिसके बाद सीएमओ की व्यापारियों ने खरी खोटी सुना कर क्लास ली इसके बाद तत्काल नाला साफ करने को लेकर मांग की गई सीएमओ ने ततका मौके पर देखा तो नाला कई जगह से चौक था जिससे सीएमओ अध्यक्ष सिंह सेंगर ने गुस्सा सफाई दरोगा पर नोटिस थमा कर उतार दिया अब देखना है वह आखिर क्या आगे की कार्रवाई की जाती है

अतिक्रमण करने वालो पर भी होगी कार्यवाही:
कस्बे मे नाला चौक हुआ और नाले का पानी आम व्यापारियों के दौरान ओं पहुंचा जिससे व्यापारी आक्रोशित हुए और सीएमओ की क्लास ली जिसके बाद तत्काल सीएमओ ने नाले के ऊपर अतिक्रमण करने बाले अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमा कर खदेड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी सीएमओ अवदेश सिंह का कहना है कि नगरपालिका के द्वारा बनाए गए नाले पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होगा जिससे लोगों को समस्या उत्पन्न हो उन पर कार्रवाई की जाएगी

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button