स्वास्थ्य

शराब ने नशे में युवक बोतल में सांप लेकर पहुँचा डॉक्टर से बोला मेने इसका कर दिया इलाज आप मेरा करो साहब

शराब ने नशे में युवक बोतल में सांप लेकर पहुँचा डॉक्टर से बोला मेने इसका कर दिया इलाज आप मेरा करो साहब

शराब ने नशे में युवक बोतल में सांप लेकर पहुँचा डॉक्टर से बोला मेने इसका कर दिया इलाज आप मेरा करो साहब

अरविंद शर्मा दताउली
भिण्ड के सरकारी अस्पताल में एक युवक शराब के नशे में बोतल में सांप लेकर पहुँच गया,युवक डॉक्टर से बोला साहब इस सांप का इलाज हमने कर दिया मेरा इलाज आप कर दो, डॉक्टर सांप को देखते ही चौकन्ने हो आगे जो हुआ वह हैरान कर देगा,दोस्तो वीडियो को अच्छा लगे तो लाइक जरूर कर देना चैनल को subscirbe कर लेना,

आपको बता दु मामला मंगलवार की शाम का है भिण्ड जिले के रानी बिरगवां गांव का रहने वाले मुकेश वर्मा मजदूरी का काम करता है वह घर मे निर्माण कार्य कर रहा था तभी ईंटों मे एक छोटा सा सांप छिपा बैठा था अचानक उसके उसके हाथ के अंगूठे पर हमला कर दिया युवक शराब के नशे में था युवक ने बगैर डरे सांप के काटने के बाद तुरंत सांप को पकड़ लिया और उसे मारकर शराब की बोतल में बंद कर जिला अस्पताल में लेकर डॉक्टर के पास पहुँच गया,जहाँ डॉक्टर से कहने लगा साहब इसका इलाज हमने कर दिया अब इसने हमे काट लिया आप हमारा इलाज कर दो इस बात से पहले डॉक्टर डर गए फिर जब युवक का स्वास्थ्य खराब होने लगा तो युवक को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया,

बेटी पत्नी का ले लिया बदला:
इससे पहले मुकेश वर्मा की पत्नी को सितंबर 2023 में पत्नी, बेटी और बेटे को सांप ने काट लिया था जिसमें पत्नी और बेटी की मौत हो गई थी जिसका बदला लेकर मुकेश वर्मा ने सांप को मारकर बदला के लिए अब खुद का इलाज करा रहे हे।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button