धर्मस्वास्थ्य

सूर्य मंदिर का चमत्‍कार इस कुन्‍ड का जल लगाने से शरीर के फोड़ा-फुंसी हो जांएगे गायब

सूर्य मंदिर का चमत्‍कार इस कुन्‍ड का जल लगाने से शरीर के फोड़ा-फुंसी हो जांएगे गायब

अगर आप फोड़ा फुंसी से काफी परेशान है तो आज हम आपको एक ऐसे एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे है,मान्यता है इस मंदिर में बने कुंड का जल लगाने से शरीर मे कई गम्भीर बीमारी ठीक हो जाती है।
जी हाँ चंबल का भिण्ड जिला ऋषियों की तपोभूमि मानी जाती है. इस तपोभूमि में कई आस्था का केंद्र बने मंदिरों की अलग अलग मान्यता है ऐसे ही इस जिले के में लोगो की मान्यता है सूर्य मंदिर पर बने कुंड का जल लगाने से शरीर में फोड़ा फुंसी से ठीक हो जाते हैं. इस मंदिर पर भारी भीड़ होती है. आइये जानते शरीर मे जल कुंड का जल लगाने से रोग खत्म होने की वजह.भिण्ड जिले के मिहोना कस्बे के इस सूर्य मंदिर पर साल में एक बार विशाल मेला भरा जाता है,मन्दिर के पुजारी अनूप सिंह बताए है ज्यादातर लोग मंदिर पर बने कुंड का जल ग्रहण करने भी पहुँचते हैं. मान्यता है कि इस छोटे से कुंड का जल लगाने से शरीर पर सारे रोग खत्म हो जाते है.
400 साल पुराना है इतिहास
एमपी के भिण्ड भिण्ड जिले का सूर्य मंदिर का निर्माण 9-10वीं शताब्दी में प्रतिहार शासकों द्वारा कराया गया था. मंदिर अपने मूल स्वरूप में नहीं है मूल रूप से यह मंदिर ईंटों से बनाया गया था. इसके नष्ट हो जाने के बाद बाद में इसका जीर्णोद्धार किया गया.आज भी यह मंदिर वही मौजूद है।मन्‍याता हे इस मंदिर पर पांच फेरी लगाने से शरीर सारेे कष्‍ट ठीक हो जाते हे भ‍िंंड जिला का यह सवसे प्राचीन मंदिर हे यहां लाेग दूर दूर से दर्शन के लिए आते हे।
ऐसे जाए सूर्य मंदिर में:
भिण्ड जिले में सूर्य मंदिर पर अगर आप जाने की सोच रहे तो भिण्ड के लहार रोड पर जाना होगा यहाँ से मिहोना से पहले यह मंदिर मिल जोएगा
सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button