दिव्यागाें की चलने की टेशन होगी खत्म भौपाल के इजीनियर ने बनो दि ऐसी व्हील चैयर जिधर देखो उधर जाएगी
दिव्यागाें की एक पैर से चलने की टेशन होगी खत्म भौपाल के इजीनियर ने बना दि ऐसी व्हील चैयर जिधर देखो उधर जाएगी
दिव्यांगो के लिए एक अच्छी खवर हे अव एक पैर चलने वाली टैशन अपकी खत्म होगी आज हम इस खवर मे अपको एक ऐसी व्हील चैयर क वारे मूे बताने वाले जो अपके जीवन मे एक अच्छी खुशी लाने वाली मे यानी अव आप को एक पैर से चलने की जरूरत नही आगे जानने के लिए के खवर मे बने रहिये

मध्यप्रदेश के एक छोटे से छात्र ने कमाल कर दिया,एक बार इस छात्र ने अस्पताल में मरीजों के अटेंडरों को परेशान होते देख रहा नही गया,फिर उसने एक कमाल की व्हील चेयर बना जिसे आप सिर्फ आंखों के हिसारे से इसको जिधर चाहे मोड़ सकते है।अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो खबर में बने रहिए
जी हाँ यह कमाल एमपी के भोपाल के रहने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के चौथे साल के छात्र मेहर खुराना, अभिषेक प्रसाद ने बनाई दरसल अभिषेक एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है,जो भोपाल में रहकर पढ़ाई की है,इनके द्वारा बनाई गई यह व्हील चेयर को चलाने के लिए एक विशेष टोपी पहननी होगी इसके बाद एक सेकंड के लिए अपनी आंखें बंद करनी होगी फिर आंख खोलने के बाद जिस दिशा में व्हीलचेयर ले जानी हो, उधर आंखें घुमानी होगी फिर आसानी से जहाँ चाहो वहा ले जाओ,अगर विकलांग या पेशेंट व्हीलचेयर से गिर जाता है तो डरने की जरूरत नही ये तुंरत आपको ये इसमें लगे एसओएस फंक्शन की मदद से तुरंत मैसेज देंगा, आने वाले समय मे ये बाजार में मात्र 30 हजार के करीबन रुपए में उपलब्ध होगी
क्या क्या लगाया है इसमें:
अभिषेक ने बताया इस व्हीलचेयर को इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन विशेष टोपी में एक कैमरा लगाया गया है यह चेहरे के डेटा को प्रोसेसिंग यूनिट में स्ट्रीम करता है प्रोसेसिंग यूनिट आंखों की गति का पता लगाती है फिर डेटा को मोटर कंट्रोलर तक पहुंचाती है, कैमरे से प्रोसेसिंग यूनिट और मोटर कंट्रोलर तक डेटा का प्रसारण वाईफाई से होता है।