अपराध

फोन पर लड़की को लडको से बात करने रोका तो दादा को खिला दी नींद की गोली फिर किया गलत काम

फोन पर लड़की को लडको से बात करने रोका तो दादा को खिला दी नींद की गोली फिर किया गलत

 कहते है आज हमारा समाज जिस पायदान पर खड़े है उस पर भरोसा करना भी खतरों से खली नही है,एमपी के ग्वालियर में अपनी 15 वर्षीय पोती को लड़को से बात करने की मना करना कि नींद की गोली खिलाने की सजा मिल गई फिर उस पोती ने ऐसा गलत का किया जिस समाज ने देखा वह उस लड़की को बुरा कह रहे है।

दरसल इससे पहले हम घटना को समझ लेते है,हुआ युही ग्वालियर के गुढ़ा इलाके की 29 तारीख की है ग्वालियर में एक कृष्णा नगर स्थित एक मकान में रामस्वरूप राठौर रहता था यहाँ उसकी बेटे की लड़की दसवीं की छात्रा थी लड़को से बात करना बहुत पसंद था,इस उम्र में बच्चे ठीक है समझदार नही होते उस उम्र में बच्चे फ्रेंडशिप के बारे में सब समझने लगते है,ऐसे ही कुछ इसके साथ हु लड़की के दादा ने जब रोका तो ये उसको बुरा लग गया इसके बाद दादा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई

नींद की 15 गोली खिलाकर किया गलत काम:
लड़की ने अपने दादा को ठिकाने लगाने बाजार से नींद की 15 गोली लाई फिर शाम को दादा को रवा का हलुआ बनाया फिर इसमें गोली मिलाकर खिला दी,फिर लड़की ने दादा को उठाकर बॉक्स में बंद करने के लिए ले गई नींद के नशे में बक्से की ओर रामस्वरूप झुके, पोती ने उन्हें धक्का दे दिया बक्से के अंदर ही दादा का गला दबा दिया। छिपाने के लिए ऊपर से कपड़े डाल दिए। ढक्कन भी लगा दिया।जिससे उनकी मौत हो गई

ऐसे हुआ खुलासा

लकड़ी की इस घिनौनी हरकत से बच नहीं सकी पुलिस को लड़की न अपनी बातों से भटकाती रही फिर पूछताछ में लड़की ने पुलिस के सामने 3 अलग- अलग कहानी बतांती रही फिर जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया की मेरे फोन पर बात करती थी दादा को अच्छा नही लगता था तो मैने उन्हें नींद की गोली खिलाकर बक्से में बंद कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई,पुलिस ने लड़की को बाल सुधार केंद्र में भेज दिया।

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button