धर्म

दबोह में भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा के साथ नगर में निकला चल समारोह*

परशुराम का चल समारोह

*दबोह में भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा के साथ नगर में निकला चल समारोह*

💥 भिण्ड:दबोह–
विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर दबोह नगर के सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा दबोह में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी ब्रह्म समाज के सदस्यों ने नगर के हिमांशु कांबेंट स्कूल में भगवान परशुराम की तस्वीर की पूजा,अर्चना कर माल्यापर्ण किया गया इसके पश्चात नगर में भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कौच रोड, बस स्टैंड,गणेश चोक, चोक मोहल्ला होती हुई नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पतारा बाग में पहुची इस बीच शोभायात्रा का नगर में कई जगह पुष्प बर्षा कर पूजा,अर्चना की गई ओर उनकी आरती उतारी गई तथा प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा के आगे युवा डीजे पर भजनों के साथ साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे जिससे पूरा नगर राममय हो गया। कार्यक्रम के अंत में भगवान परशुराम की शोभायात्रा का पतारा बाग पर पहुची ओर एक धर्मसभा में परिवर्तित हो गई जिसे ब्रह्म समाज के सभी लोगो ने संबोधित किया वक्ताओं ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राहाम्ण का जो दायित्व होता है। उसके अनुरूप ही काम करे साथ ही समाज के प्रति सजग रहे और अपने बच्चों को अपने संस्कारो के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखे कि समाज के व्यक्ति का विरोध समाज के लोग न करे। इस अवसर पर पंडित डॉ रमेश शर्मा,पंडित डॉ एच् एन पाराशर,पंडित बीरेंद्र उदेनिया, पंडित डॉ सोनू शर्मा मेडिकल आफिसर दबोह, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, अनुरुद्ध मुदगल,प्रतीक शर्मा,धर्मेंद्र कुरचानिया, आज्ञाराम त्रिपाठी, सुधीर तिवारी पार्षद,नरेन्द्र शर्मा,पवन कुरचानिया, उमाकांत पाठक,रामशरण शास्त्री,शशांक बुधौलिया, टिंकू दीक्षित, मुकुल उपाध्याय, आशीष शर्मा,अभी शर्मा,रविंद्र दीक्षित, शिवकांत भटेले,हिमांशु मुदगल,साकेत बिरथरिया, अनुपम बचईया,संदीप कुरचानिया, शोभित कुरचानिया, छोटू तिवारी,हीरू पचौरी,शिवम दीक्षित, शिवम शर्मा,शिवम राजोरिया, रवि शर्मा,संजीव उदेनिया,अवधेश खेमरिया,हरिश चंद्र पांडेय,अजय त्रिपाठी,सुधांशु मुदगल,रविन्द्र शर्मा,मोहित गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे।

*✍️ पत्रकार हरिश पांडेय*

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button