बड़े काम का बिल्डोजर प्रदीप मिश्रा की कथा में बना रहा सब्जी,मिक्सर से मालपुआ
बड़े काम का बिल्डोजर प्रदीप मिश्रा की कथा में बना रहा सब्जी,मिक्सर से मालपुआ

भिण्ड:चंबल में बिल्डोजर बड़े काम का होता है ये समय समय पर का अपराधियों के लिए मकान तोड़ने का काम आ जाता है। उसी बुलडोजर को यहां किचन अप्लायंसेस के तौर पर उपयोग किया जा रहा है बुलडोजर आलू की सब्जी बना रहा है, वहीँ मिक्सर बूंदी बना रही है जेसीबी मशीन का जो पंजा मकानों को ढहाने के काम आता है, वह यहां आलूओं को मसलने और नको कड़ाही में उलटने-पलटने का काम कर रहा है .जी हाँ जिले के दंदरौआ धाम में पहली बार शिवमहापुराण की कथा प्रदीप मिश्रा के द्वारा सुनाई जा रही है.कथा को सुनने के लिए उत्तरप्रदेश,दिल्ली,हरियाणा, जैसे कई राज्यों से लोग पहुँच रहे.ऐसे में इन सब लोगो को रहने खाने सोने तक कि व्यवस्था मंदिर समिति की तरफ से की गई है।
800 हलवाई कर रहे काम:
विशाल भंडारे में चार सौ हलवाइयों की टीम खाना बनाने के लिए लगाई गई है. रोज़ाना 60 हजार से ज्यादा लोग प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं. मंदिर प्रबंधक ने प्रसादी बनाने में जेसीबी और कॉंक्रीट मिक्सर लगवाए हैं. मिक्सर मशीन को मालपुए का घोल बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं खाना बनने वाले स्थल से भंडारे वाली जगह तक पूड़ी, सब्ज़ी व अन्य सामग्री ट्रैक्टर ट्रॉलियों के ज़रिये भेजी जा रही है
लाखो लोग पहुँच रहे :
मेहगांव में दंदरौआ गांव में हनुमान जी का एक मंदिर स्थित है, जिसे दंदरौआ सरकार कहा भी जाता है.इस मंदिर को लोगडॉक्टर हनुमान के नाम से भी जानते है.वर्तमान में प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण की कथा चल रही है जिसमे तीन लाख से ऊपर लोग सुनने जा रहे है,ऐसे रहने खाने की व्यवस्था सब कराई गई है।



