holika dahan timeधर्म
Holika Dahan Time; आज होगा होलिका का दहन,थोडा रहेगा शुभ मुहूर्त इस समय करे
Holika Dahan Time; आज होगा होलिका का दहन,थोडा रहेगा शुभ मुहूर्त इस समय करे

देश मे होलिका दहन 24 रविवार को होगा इसके एक दिन बाद होली का रंगों के रंग में लोग लग जांएगे कहा जाता है इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के होती है।आपको बता दे. हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, होलिका दहन शुभ मुहूर्त में किया जाता है होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को भद्रा रहित प्रदोष काल मुहूर्त में करने का विधान है, ज्योतिषियों का मानना है लेकिन जब भद्रा लगी होती है तो होलिका दहन नहीं किया जाता है. इस खबर में हम आपको होली का दहन का सही समय बताने जा रहे है सावधान हिंदुस्तान के माध्यम से हम आपको होलिका दहन का सही समय बताने जा रहे है।
होलिका दहन का शुभमुहूर्त :
ज्योतिष आचार्य राजेश शास्त्री ने बताया है सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पूर्णिमा तिथि लगेगी ऐसे में उसी समय से भद्रा भी लग जायेगी जो रात्रि 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगी भद्राकाल मे होलिकादहन नही किया जाएगा इसलिए इसका सही समय रात्रि 11 बजकर 13 मिनट के बाद होलिका दहन किया जा सकता है उससे पहले होली न जलाए
- होलिका दहन की सही विधि:
1 जब आप होलिका सही समय पर दहन करने जाए ऐसे में आप उस जगह कलश रख ले इसके बाद पंच देवताओं की पूजा करे ऐसे में होलिका दहन करते समय एक मंत्र का चाहै तो उच्चारण कर सकते है,मंत्र है ॐ होलिकायै नमो नमः - 2
इसके बाद जब दहन होने के बाद आप होलिका की 7 फेरी लगाए - 3
जब आप होलिका दहन करे तो एक आप उसमें गेंहू की बालियां खाने से स्वास्थ्य लाभ रहता है इसलिए उसका सेवन जरूर करे