धर्म

फूप में रामनवमीं पर निकाली जाएगी,विशाल शोभायात्रा,

फूप में रामनवमीं पर निकाली जाएगी,विशाल शोभायात्रा,कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा

शिवम भदौरिया,
फूप/भिण्ड ! भिण्ड जिले के फूप नगर में 30मार्च को जिसके बाद शोभा यात्रा निकालने को लेकर कई दिनों रामनवमी के अवसर पर भारी संख्या में रायभक्तों द्वारा से चल रहीं तैयारीयाँ पूर्ण हो चुकीं हैं। यात्रा की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भारी शुरुआत भारी संख्या में राय भक्तों के साथ सुबह 10 संख्या में रायभक्तों के इकट्ठे होने की संभावना है। बजे फोफ्टी माता मंदिर से डीजे बैंड व श्री राम दरबार मिली जानकारी के अनुसार फूप नगर में विशाल शोभा की झाँकी सजाकर की जाएगी एवं पूरे फूप नगर में यात्रा निकालने के लिए कई राम भक्तों व संगठनों द्वारा स्वागत वन्दन के साथ फूलों की बारिश की जाएगी। करीबन एक महीने से फूप नगर के आस-पास बसे जिसके अंत में वापस फोफ्टीमाता मंदिर पर आकर लगभग सभी गांवों में जाकर जनसंपर्क कर सहयोग के यात्रा का समापन किया जाएगा। शोभयात्रा सफल बनाने साथ शोभायात्रा में शामिल होने के लिए कहा जारहा है के लिए राम भक्तों द्वारा पुरजोर महनत की जा रही है।

पुलिस रहेगा चप्पे चप्पे पर मौजूद:
फूप कस्बे में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में राम जी की निकल रही है सवारी,इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है,जिसमे हर चौराहे पर पुलिस नजर रखेगी, असमाजिक लोग पर रखेगी

सावधान हिन्दुस्तान

Related Articles

Back to top button