अगर आपके घर मे बिजली कंपनी अधिक बिल भेंज रही और आप बार बार बिजली दप्तर के चक्कर लगा रहे सुनवाई नही हो रही तो अब दप्तर कर चक्कर लगाना बंद कर दीजिए खबर में बने रहिए आज हम आपको इस खबर में आपको जानकारी मिलते ही बिजली कंपनी की अक्ल ठिकाने आ जाएगी और कभी अधिक बिल नही भेज पांएगे,
उत्तर प्रदेश के जालौन जिला निवासी सुशील कुमार एमपी के भिंड में एक व्यापारी है इन्होंने ने 2019 में एक आवेदन दिया था कनेक्शन काटा जाए लेकिन बिजली कंपनी ने लापरवाही बरती नही काटा सुनील कुमार ने 2022 में उपभोक्ता फोरम में अगस्त 2022 में शिकायत की इनकी सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग ने सबूतों के आधार पर बिजली कंपनी को फटकार लगाते हुए कहा बिजली का सवा चार लाख रुपए माफ कर दिये बल्कि सुनील कुमार इतने दिनों से परेशान रहे इस ओर कोर्ट ने बिजली कंपनी पर जुर्माना 9 हजार का जुर्माना भी लगा दिया
आप भी यहाँ कर सकते है शिकायत:
अगर आप भी बिजली कंपनी अधिक बिल देकर परेशान कर रही है तो आप नजदीक उपभोक्ता आयोग में जाकर इनकी शिकायत कर जिसमे,जिसके कुछ दिनों में आपका सबूतों के आधार पर बड़े हुए बील माफ हो जाएगा
Back to top button