पहली बार फूप में रामभक्तों ने निकाली शोभायात्रा,जाने कहा से शुरू हुई
रामनवमी पर रामभक्तों ने निकाली शोभायात्रा

पहली बार फूप में रामभक्तों ने निकाली शोभायात्रा,जाने कहा से शुरू हुई
अरविंद शर्मा:भिण्ड श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर आज फूल कस्बे में पहली बार इतनी तदाद में शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शहर में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों तरफ भारी संख्या में लोग खड़े हुए थे,शोभायात्रा में शामिल राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, गोमाता व हनुमान जी की विशाल प्रतिमाएं शामिल रहीं,शहर में पहली बार श्री राम नवमी के अवसर पर इतनी विशाल शोभायात्रा निकाली। डीजे व दर्जनों ढोल ढमाके साथ भजनों व संगीत की धुन पर सैकड़ों खुशी के साथ झूमते हुए चल रहे थे।

यहाँ से शुरू हुई शोभायात्रा:
दरसल यह शोभायात्रा भदाखुर तिराहे से शुरू होकर जहाँ सबसे पहले लोगों ने तिलक लगाकर सनातन धर्म का ध्वजा लहराया, यहाँ से ढोल नगाड़ों के साथ सदर बाजार,अटेर रोड, खंडा,फूप बस्ती तक शामिल हुए लोग,इस शोभायात्रा में भारी पुलिस इसलिए तैनात रहा कही लोग उपद्रव नही मचा दे, जिसके बाद फॉफटी माता पर
समापन किया गया,
घर घर लहराया भगावा:
फूप में रामनवमी के अवसर पर लोगो के अंदर भक्ति भाव पिछले महीनों से दिखाई दे रहे था, जिसको तैयारी की जा रही थी, यही वजह है आज सुबह से रामभक्त ने तैयारी कर राम जी शोभायात्रा निकाली,इस यात्रा में तमाम रामभक्त शामिल रहे,इस यात्रा में विशम्भर सिंह भदौरिया, साहिब सिंह भदौरिया, सोहन,भदौरिया, अक्षय ओझा,धर्मद सिंह ज्ञानपुरा, मनीष देपुरिया,सुनील चौधरी, राजेश दुबे,नीरज शर्मा, राजेश शास्त्री, सहित तमाम लोग शामिल रहे



